खेल दिवस पर रानीखेत के काव्य तलरेजा को मिला नकद पुरुस्कार, 38वें राष्ट्रीय खेल में जीता था कांस्य पदक।
शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टीर्पज हाल में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गिया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी एवं उनके प्रशिक्षकों को तकरीबन 16 करोड़ की धनराशि चैक दिए गए।
इस अवसर पर रानीखेत के काव्या तलरेजा को भी सम्मानित किया गया है। 38वें राष्ट्रीय खेल में ताइक्वाण्डो में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें यह नकद पुरुस्कार दिया गया। काव्या तलरेजा इस समय रानीखेत में अपना ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर चलते है। उनके पिता स्वर्गीय नरेश तलरेजा भी अंतर्राष्ट्रीय स्टार के ताइक्वांडो खिलाडी रह चुके है तथा रानीखेत में ताइक्वांडो खेल की स्थापना और उसके विस्तार का श्रेय उन्हें ही जाता है। अब उनके पुत्र काव्या उनकी धरोहर को आगे ले जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पहली बार 7वां स्थान प्राप्त किया। 2030 में राष्ट्रमंडल खेल को लेकर सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विभिन्न खेलों में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके। इसको लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कहा 2036 ओलंपिक में यदि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। तो प्रदेश में तैयार किए गए खेल ढांचे की अहम भूमिका रहेगी।