भारी बारिश ने बड़ाई मुश्किल, मलवा आने से रानीखेत खैरना रोड हुई बंद, सैकड़ो वाहन फंसे, अल्मोड़ा बागेश्वर जाने वाले वाहन भी इसी सड़क का कर रहे हैं प्रयोग।
भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज दोपहर रानीखेत हल्द्वानी मार्ग पर पातली और भुजाएं पर मालवा आने से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है। रास्ते में कई वाहन आज दोपहर से फंसे हुए हैं। शाम 8 बजे तक की अपडेट के अनुसार इस सड़क पर यातायात सुचारु नहीं हो पाया है।
एक तरफ अल्मोड़ा रोड क्वारब पर पुरी तरह ठप हो चुकी है , ऐसे में अल्मोड़ा बागेश्वर जाने के लिए बड़ी संख्या में वाहन वाया रानीखेत रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस कारण भुजान पर भारी सख्या में वाहन खड़े हुए है। मार्ग कब तक सुचारु हो पायेगा फिलहाल ये कहना मुश्किल है।