ताज़ा अपडेट : हल्द्वानी जाने वाले दोनों मार्ग हुए बंद, दो गांव और सलडी (क्वैराला) में मालवा आने से यातायात हुआ ठप। पुलिस मौके पर मौजूद।
ताज़ा अपडेट : हल्द्वानी रोड को लेकर ताज़ा अपडेट सामने आई है। हल्द्वानी जाने वाले दोनों प्रमुख मार्ग इस समय बंद है। हल्द्वानी को वाया ज्योलिकोट रोड खबर लिखे जाते समय दोपहर 3 बजे तक दोगांव के पास मलवा आने के कारण यातायात हेतु पूरी तरह है। वही वाया भीमताल जाने वाली सड़क सलडी के पास क्वैराला में सड़क पर मलबा आने से यातायात पूर्णतः बाधित है। दोनों ही स्थानों पर पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है। जेसीबी की मदद से मलवा साफ़ कर यातायात सुचारु करने के प्रयास जारी हैं।
खैरना-अल्मोड़ा मार्ग मेंढक पत्थर के पास बाधित था, अब छोटे वाहनों के लिए खुल गया है

