अल्मोड़ा में मनाया जाने वाला ऐतिहासिक दशहरा उत्तराखंड में प्रसिद्द है। यहाँ बनने वाले रावण परिवार के पुतले आकर्षण का केंद्र रहते हैं। जो भी इस मेले में पहुचंता है वो मन्त्रमुग्ध होकर इन्हे निहारने पर मजबूर हो जाता है। अगर आप इस मेले को देखने अल्मोड़ा नहीं जा पाए हो तो हम आपके लिए इन पुतलों की फोटो लेकर आये है जिन्हे देख आप इस मेले की भव्यता का अंदाज़ा लगा सकते हैं। सभी फोटो साभार नीरा बिष्ट अल्मोड़ा।