
मुकेश अम्बानी पहुंचे बद्रीनाथ केदारनाथ, मदिर समिति को दिया 10 करोड़ का दान, 100 कमरों के अतिथि गृह के निर्माण में भी सहायता का आश्वासन।
मुकेश अंबानी ने 10 अक्टूबर 2025 को उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों बद्रीनाथ और केदारनाथ में दर्शन किए और दोनों मंदिर समितियों को कुल 10 करोड़ रुपये का दान दिया। उन्होंने हर मंदिर को 5-5 करोड़ रुपये की राशि दी। इसके साथ ही उन्होंने बद्रीनाथ धाम में 100 कमरों के अतिथि गृह के निर्माण में भी सहायता का आश्वासन दिया।
अंबानी ने बद्रीनाथ में भगवान बदरी विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की, माता लक्ष्मी मंदिर और घंटा कर्ण भगवान के दर्शन भी किए। दोनों धामों में मंदिर समिति के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की खुलकर प्रशंसा की।

इसके अलावा, उन्होंने हाल की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों के साथ अपनी संवेदना भी व्यक्त की और उत्तराखंड के विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई।यह दान उत्तराखंड में धार्मिक और पर्यावरणीय संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है, जो तीर्थयात्रियों की सुविधा और धामों के विकास में सहायक होगा।
इस अवसर पर स्थानीय महिलाएं फूल बरसाकर अंबानी का स्वागत किया करतीं थीं, जो इस कार्यक्रम की गरिमा को दर्शाता है। इस यात्रा में अंबानी ने उत्तराखंड की संस्कृति और धार्मिक विरासत के प्रति अपनी श्रद्धा भी प्रकट की।इस प्रकार, मुकेश अंबानी का यह दान न केवल धार्मिक स्थल विकास के लिए है बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की एक बड़ी मिसाल भी है।
