सड़क धंसने से रानीखेत पंतकोटुली मार्ग का सीधा संपर्क टूटा, स्कूली बच्चो समेत बाजार आने वाले हुए परेशान।
रानीखेत पंतकोतली मार्ग भूस्खलन की चपेट में आने से बंद हो गया है, जिस कारण क्षेत्रवासियों और स्कूली बच्चो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले कई दिनो से यह मार्ग धीरे धीरे धंस रहा था, लेकिन बीती रात रमा कुटीर किलकोट के पास सड़क पूरी तरह धंसने के कारण यातायात थप हो गया है। इसका खामियाजा सबसे अधिक स्कूली बच्चो सहित रानीखेत बाजार में नियमित रूप से आने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है। वाहन से आने के लिए उन्हें वाया चिलियानौला आना पड़ रहा है, जिससे जेब में अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। क्षेत्र वासियों ने प्रशसन से जल्द से जल्द सड़क को ठीक कर यातायात सुचारु करने की मांग की है।